Monday, August 9, 2010

कब स्तनपान नहीं करना चाहिये?

नवजात बच्चे के लिये सबसे बेहतरीन दूध, मां का दूध होता है। और इसीलिये, हर कोशिश करना चाहिये कि बच्चे को कम से कम पहले छ: महीनों में सिर्फ मां का दूध मिले।

नीचे लिखे गये स्थिती में मां का दूध बच्चे को खराबी कर सकता है, और उसमें मां का दूध नहीं दिया जाना चाहिये।

  • मां को एच आइ वी का संक्रमण है। (HIV)
    • पश्चिम के देशों में इस स्थिती में मां का दूध देने में मना किया जाता है। किंतु भारत में यह मां के आर्थिक स्थिती देख कर बदला जाता है। अगर मां बाजार का दूध या पाउडर दूध का इंतजाम नहीं कर सकती है, तो उसका बच्चा भूख से ही रोगी हो जायगा या मर जायगा। इस स्थिती में मां का दूध ही सही चुनाव है। .
  • मां को टी बी का बीमारी है, जिसका इलाज नहीं हुआ है। (Active untreated TB)
  • मां को कैंसर का दवा चल रहा है। (Anticancer)
  • मां को वाईरस का दवा चल रहा है। (Antiviral)
  • मां अगर नशीले दवाओं का इस्तेमाल करती है। (Drug Abuse)
  • मां को रेडियेशन थेरापी मिल रहा है। (Radiotherapy)
  • मां को गेलेक्टोसेमिया का बीमारी है। (Galactosemia)

No comments:

Post a Comment