Monday, August 9, 2010

दूध को पंप से निकल बाद मे उप्योग करना

नवजात बच्चे के लिये सबसे बेहतरीन दूध, मां का दूध होता है। और इसीलिये, हर कोशिश करना चाहिये कि बच्चे को कम से कम पहले छ: महीनों में सिर्फ मां का दूध मिले।लेकिन आधुनिक जीवन शैली और समय की कमी की वजह से यह हमेशा संभव नहीं हो पाता। माताएं अपने शिशुओं के खिलाने के समय के दौरान नहीं होती है। कई नए माताओं, चाहे सुविधा या आवश्यकता से बाहर रहती है , अपने दूध को पंप से निकल के भविष्य मे उप्योग के लिए बचाती है

#
एक कांच या प्लास्टिक की बोतल या एक विशेष रूप से डिजाइन ज़िप में दूध (ब्रेअस्त्मिल्क) आप
दूध को रख सकते है । अपारदर्शी बोत्लें, स्पष्ट बोतलों के अपेशा पोषक तत्वों की बेहतर रक्षा करती है ।

#
रेफ्रिजरेटर में चार दिनों के लिए
दूध (ब्रेअस्त्मिल्क) को रख सकते है । यह सबसे अच्छा है अगर दूध (ब्रेअस्त्मिल्क) पंप के तुरंत बाद प्रशीतित है.

#
दूध (ब्रेअस्त्मिल्क) को बर्फ मे रखना भी एक विकल्प है. यह एक मानक फ्रीजर मे छह महीनों और subzero फ्रीजर में तीन महीनों तक रखा जा सकता है।

#
पिघलना के लिए गुनगुने पानी में जमे हुए
दूध (ब्रेअस्त्मिल्क) को रखे . यह 24 घंटे के भीतर उपयोग करें और इसे फ्रिज में दुबारा न रखे ।


No comments:

Post a Comment